National Voters Day का India के लिए क्या महत्व है, जाने इसे क्यों मनाते हैं | वनइंडिया हिंदी

2023-01-25 6

भारत (India) में हर साल 25 जनवरी (25 January) को नेशनल वोटर्स डे (National Voters Day) मनाया जाता है. हर साल इसकी एक थीम (Theme) भी निर्धारित होती है. इस साल की थीम 'मतदान (Voting) जैसा कुछ नहीं, मैं मतदान (Vote) जरूर करता हूं', है. आज के दिन वोटर्स (Voters) को वोट जरूर देने के लिए शपथ (Oth) भी दिलाई जाती है. इसकी शुरुआत 2011 में की गई थी. भारत की तात्कालिक राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल (Pratibha Devi Patil)ने राष्ट्रीय मतदाता (Rastriya Matdata Diwas)दिवस का शुभारंभ किया था. दरअसल 1950 में 25 जनवरी को ही चुनाव आयोग (Election Commission of India) की स्थापना हुई थी. इसलिए राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाने का दिन 25 जनवरी ही रखा गया

national voters day,national voters' day, essay on national voters day, national voters’ day, national voters day theme, about national voters day, indian national voters day, voters day, indian voters day purpose, rashtriye matdata diwas, election commission of india, india, voter, indian public, मतदाता, भारत के मतदाता, Indian Voter, राष्ट्रीय मतदाता दिवस, नेशनल वोटर्स डे,

#nationalvotersday
#indianvoter
#electioncommissionofindia